Menu
blogid : 4034 postid : 20

अन्नाटीम को चुनाव अवश्य ही लड़ना ही चाहिए

deshjagran
deshjagran
  • 45 Posts
  • 21 Comments

अन्नाटीम को चुनाव अवश्य ही लड़ना ही चाहिए
क्या अन्नाटीम केवल अपने इस आन्दोलन के बल पर कुछ सार्थक जुटा सकेगी इसका जवाब होगा कदापि नहीं क्योकि अन्ना टीम ने जो मार्ग चुना है उससे समूचा देश उनकी ईमानदार प्रतिबधता का कायल और समर्थक अवश्य हो गया है और प्रजातंत्र में जनशक्ति ही सर्वोच्च शक्ति भी अवश्य है परन्तु इस सर्वोच्च शक्ति की कुछ बहुत सीमित भूमिका है यह बात समझना बेहद जरूरी है यह जनशक्ति सडको पर विशाल जुलुस तो निकाल सकती है ,सडको पर नारे तो लगा सकती है परन्तु इसके अलावा सडको पर आपनी शक्ति के प्रर्दशन से व्यवस्था की यथास्थिति मे कोई आमूलचुल परिवर्तन नही कर सकती प्रजातन्त्र मे उसकी जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है वह सड़को पर नही बल्कि मतदान केन्द्र पर है यहाँ वह अपने वोट से आपनी पसन्द की सरकार बना सकती है और यह एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक संयोग है कि आज अन्नाटीम जनशक्ति की पहली पसंद है उसकी ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति पर जनता को पूरा भरोसा है लेकिन खेद है कि अन्ना टीम राजनीति में नहीं है उसे राजनीति से सख्त परहेज है आज अन्ना टीम के लिए इस सर्वोच्च शक्ति की इस सबसे अधिकतम महत्वपूर्ण भूमिका का कोई भी उपयोग नहीं है जनशक्ति की पहली दो भूमिकाऐ केवल धुंध कोलाहल और झाग तो अवश्य पैदा कर सकती है परन्तु इसके बल पर कोई ठोस परिवर्तन नही कर सकती है प्रजातंत्र में ठोस परिवर्तन केवल चुनी हुई सरकार ही कर सकती है और यह एक अकाट्य सत्य है इसके अलावा बाकि सब धोखा है और इस बात को अन्नाटीम भी जितनी जल्दी समझ ले और स्वीकार कर ले तो परिवर्तन के इस अभियान को ठोस आधार मिल जायेगा और यह जनशक्ति का अभूतपूर्व समर्थन देश के सच्चे काम आ जायेगाऔर लेखे लग जायेगा
अन्नाटीम को इस बात से संकोच हो सकता है कि आन्दोलन के प्रारम्भ से ही एक कुटिल रणनीति के तहत निहीत स्वार्थीतत्वो द्वारा समय समय पर यह कहा जाता रहा है कि अन्नाटीम का छुपा हुआ राजनैतिक एजेंडा है और इस बात का उच्चारण एक गंदे आरोप की तरह से किया जाता रहा है और अगर अन्नाटीम चुनाव मैदान में कूद जाती है तो उनकी बात उनके शब्दों में उनके आरोप सही साबित हो जायेगे लेकिन राजनीति मे कोई बुराई नही है बुराई है भ्रष्ट और गन्दी राजनीति मे चन्द बेईमान राजनेताओ के अलावा कोई भी अन्नाटीम के इस निर्णय को गलत नही ठहराएगा बल्कि देशभर मे इसका भरपूर स्वागत होगा और बिलकुल यह कहा जायेगा कि यह तो अति आवश्यक कदम था

अन्ना टीम चुनाव लड़कर सत्ता में आती है जो सुनिश्चित है तो पहली बार देश की सत्ता पूर्णतया ईमानदार लोगो हाथो में होगी देश के शीर्ष पर ऐसे लोग होंगे जो सच्चे मन से इस देश का चेहरा बदलना चाहते है और उन्हें देशहित के निर्णय को अमल में लाने के लिए किसी का मुँह देखने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वह देशहित के तमाम निर्णय खुद अविलम्ब लागू कर सकेगी
इसके लिए तमाम सुधिजनो को अन्नाटीम को सहमत करने का प्रयास करना चाहिए
अगर अन्नाटीम चुनाव लड़ने के मेरे सुझाव से सहमत हो जाती है तो उसे कुछ चीजो के बारे में निर्णय कर कुछ बातो को तय और साफ करना होगा क्योकि लार्ड एक्टन के कथन में एक व्यवहारिक सच्चाई है कि सत्ता व्यक्ति को भ्रष्ट बनाती है यह एक चुम्बकीय बुराई है और सत्ता प्राप्त होते ही इस बुराई का चुम्बकीय आकर्षण अपनी और खीचने का हर सम्भव प्रयास शुरू कर देता है इसके आकर्षण से आकर्षित होने से इंकार करने वालो को यह तकलीफ भी देता है परन्तु अन्नाटीम को हर कदम पर इससे बचने ,सावधान रहने की आवश्यकता होगी इसके अलावा कोई चाहे तो भी भ्रष्टाचारमें लिप्त न हो सके ऐसी ठोस आयोजना पूर्व में ही कर उसके हर बिंदु का सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने घोषणा पत्र में खुलासेवार जिक्र करना आवश्यक होगा
इस कदम पर अति सावधानी पूर्वक कठोर अमल इसलिए भी आवश्यक है की आज हम कोर कमेटी के नैतिक चरित्र के प्रति तो आश्वस्त है परन्तु जब चुनावी राजनीति में भाग लिया जायेगा तो लाखो लोग इसमे जुड़ेगें और चुनाव जीत कर उनके हाथो में अधिकारों की शक्ति होगी वह किसी भी तरह से गलत हाथो में न पहुंचे और पहुंचती भी है तो वह चाहे तो भी कोई गलत कार्य न कर सके ऐसी ठोस आयोजना आज ही करना आवश्यक है इसलिए यह सारी सतर्कता बेहद आवश्यक है एक और सतर्कता बेहद आवश्यक है उसका जिक्र बाद मे समय आने पर करेगे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh